विश्वजीत राय
सफल समाचार
तमकुहीराज। सेवरही मार्ग पर स्थित धुरिया इमिलिया के पास सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में रवि पटेल (22) और बाबूनंद उर्फ गुड्डन चौहान (19) की मौत हो गई। वहीं रवि की मां और उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौत हुई।
नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर-दो हरिहरपुर निवासी संतोष पटेल का बेटा रवि पटेल बाइक से अपनी मां बिंदा देवी और मित्र सोनू पटेल के साथ बाइक से सेवरही रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रवि के पिता संतोष का इलाज लखनऊ में चल रहा है। वह अपनी मां के साथ लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वार्ड नंबर-13 भटवलिया नंबर-1 निवासी रामबली का बेटा बाबूनंद उर्फ गुड्डन चौहान बाइक से राहुल के साथ सेवरही की ओर से घर जा रहा था। पिकअप को ओवरटेक के करने के प्रयास में धुरिया इमिलिया के पास बाबूनंद उर्फ गुड्डन की बाइक अनियंत्रित होकर रवि पटेल की बाइक से टकरा गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार पांच लोग सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। वहीं बाबूनंद की बाइक पर बैठा राहुल दूर जा गिरा। उसे मामूली चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चारों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने बाबूनंद उर्फ गुड्डन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रवि की भी मौत हो गई। तमकुहीराज पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता को देखने मां के साथ लखनऊ जा रहा था रवि
तमकुहीराज। धुरिया इमिलिया गांव के पास सोमवार रात हुए हादसे में मृतक रवि पटेल के पिता लखनऊ में भर्ती हैं। वह अपनी मां के साथ सेवरही रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहा था। बाइक घर तक पहुंचाने के लिए साथ में अपने मित्र सोनू पटेल को लेकर गया था। वहीं दूसरा मृतक बाबूनंद उर्फ गुड्डन हादसे के समय घर से डीजल लेने के लिए गया था। दोनों बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि मां के साथ पिता के इलाज कराने के लिए रवि पटेल को जाना था। रवि ने अपने मित्र सोनू पटेल से मदद मांगी कि वह साथ चलकर सेवरही से बाइक वापस घर लेता आए। जरुरी सामान लेकर रवि मां बिंदा देवी और मित्र सोनू पटेल के साथ सेवरही के लिए रात में करीब नौ बजे घर से निकला, लेकिन स्टेशन पहुंचने के पहले खुद हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार तीनों लोग तमकुहीराज-सेवरही मार्ग से अभी धुरिया इमिलिया के समीप ही पहुंचे थे कि बाबूनंद चौहान की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाबूनंद व रवि की मौत हो गइ। वहीं रवि की मां व दोस्त सोनू गंभीर रुप से घायल हो गए।
बाबूनंद उर्फ गुड्डन घर से डीजल लाने के लिए बाइक से निकला था। तमकुहीराज-सेवरही मार्ग स्थित विशुनपुरा पेट्रोल पंप पर पहुंचने के बाद डीजल नहीं मिला। उसके बाद बाइक से सेवरही निकल गया। तेल लेकर वापस आते समय इमिलिया के पास आमने सामने की टक्कर में बाबूनंद उर्फ़ गुड्डन की मौत हो गई। इस सड़क हादसे ने दोनों परिवारों पर वज्रपात किया है। दोनों युवक अगर हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान नहीं जाती।