विश्वजीत राय
सफल समाचार
मंसाछापर। विशुनपुरा ब्लॉक के मठिया प्रसिद्ध तिवारी गांव के हसना टोले की 10 वर्षीय आंचल की तेज बुखार और संक्रमण से मौत हो गई है। उसका मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा था। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और परिजनों से इस बारे में जानकारी ली।
गांव के सुभाष की बेटी आंचल पिछले पांच दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। आस-पास इलाज के बाद सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर मंगलवार की सुबह डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम आंचल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और जांच की। लोगों को आवश्यक जानकारी देकर चली गई।
विशुनपुरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जिशान अलीम ने बताया कि बच्ची की मौत बुखार और इन्फेक्शन की वजह से हुई है। गांव में टीम भेजी गई है। पिछले महीने इसी ब्लाॅक के बहोरा रामनगर गांव में तेज बुखार से दो मासूम बच्चों की तथा धौरहरा में पांच वर्ष की बच्ची की मौत हो चुकी है। ये बच्चे भी तेज बुखार से पीड़ित थे।