प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिना रोकटोक बजे कानफोड़ू डीजे

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौन। सुप्रीम कोर्ट ने जुलूसों में डीजे बजाने पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी बुधवार को लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन में लोग खुलेआम डीजे बजाते हुए दिखे। डीजे की तेज धुन पर नाचते-गाते और जयकारा लगाते लोग घाट तक गए। डीजे की तेज आवाज से राहगीरों व आवासी इलाके में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं चौराहों पर मुस्तैद पुलिस भी इन कानफोडू डीजे के आवाज पर रोक नहीं लगा सकी।
डीजे के तेज आवाज से मरीजों के साथ सभी लोगों को दिक्कतें होती हैं। छोटे बच्चे इसके आवाज से सहम जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि डीजे के तेज आवाज में प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक तय सीमा तक ही आवाज रखने की अनुमति दी गई है। ताकि किसी को असुविधा न हो। लक्ष्मी पूजा के दौरान आयोजन समितियों ने इस पर ध्यान दिया और पूर्व के वर्षों की अपेक्षा इस बार साउंड पर काफी नियंत्रण रखा। समय-समय पर ही डीजे बजाया और कम आवाज में बजाया, लेकिन बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान सारे नियम व कायदे तार-तार हो गए। प्रतिमा विसर्जन से पहले उन्हें शहर में भ्रमण कराया गया। इस दौरान काफी तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिससे सड़क तो क्या, घरों में मौजूद लाेगों को भी इससे असुविधा हो रही थी। हालांकि, इस पर नियंत्रण लगाने की किसी की तरफ से जहमत नहीं उठाई गई। भ्रमण कर आयोजन समितियों के लोगों ने खिरकिया के झरही नदी में उनका विसर्जन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *