विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना। शीतलहर एवं घने कोहरे से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एडीएम की तरफ से जिले के दस विभागों को पत्र जारी कर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीएम वैभव मिश्र ने बताया कि कोहरे और शीतलहर के दौरान सबसे अधिक दुर्घटनाएं सड़कों पर होती हैं। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी और नगर निकाय को सड़कों पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर और मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार के सतह का अंकन करने, गति अवरोधक पर पेंटिंग करने और अति संवेदनशील स्थलों को सूचीबद्ध करते हुए दुर्घटना अवरोधक और रक्षात्मक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सड़कों पर लगे पथ प्रकाश की व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए नगर निकाय और विद्युत विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर खराब सभी लाइटों को दुरुस्त करते हुए बंद लाइटों को चालू कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह यातायात पुलिस, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी को वाहनों पर चेतावनी स्टीकर (रेडियम) लगाने के साथ गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों की ओवरलोडिंग पर रोक लगाने, एसडीएम, नगर निकाय और जिला पंचायती राज विभाग को जरूरतमंदों का चयन कर उनमें कंबल वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराते हुए पर्याप्त स्थानों पर रैन बसेरा की स्थापित कर उन्हें सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और सीएमओ को विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम कर ठंड से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।