हादसे में बाइक सवार घायल, ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी हाइवे जाम किया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय
सफल समाचार

बेलीपार (गोरखपुर)। बेलीपार इलाके के बिस्टौली बुजुर्ग गांव के सामने एक बाइक सवार के घायल होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की शाम में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन जाम कर दिया। शाम छह बजे के करीब सड़क पर उतरे ग्रामीणों को हटाने में पुलिस को 45 मिनट लग गए। ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण के दौरान कोई रिफलेक्टर या संकेतक नहीं लगाए जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जाम की वजह से करीब दो किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी रही।
सोमवार को कौड़ीराम का एक युवक बाइक से जा रहा था, कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की जानकारी के बाद ग्रामीण सड़क पर आ गए। ग्रामीणों का कहना था कि एक सप्ताह से सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है। मरम्मत वाली जगह के दोनों तरफ बड़े-बड़े बोल्डर लगाए गए हैं, लेकिन सड़क बंद होने का कोई बोर्ड अथवा रेडियम स्टीकर नहीं लगा है। इससे राहगीर घायल हो रहे हैं। दिवाली से एक दिन भीटी गांव के एक व्यक्ति कि दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि कौड़ीराम, बड़हलगंज, डवरपार, कसिहार आदि के करीब 23 लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। आरोप है कि एनएचएआई के टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई। बाद में पहुंची पुलिस ने अधिकारियों से बातचीत की और समाधान का आश्वासन देकर जाम खत्म कराकर आवागमन शुरू कराया।

जाम में परेशान रहे लोग
पादरी बाजार निवासी कार सवार अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरी काम से शहर पहुंचने की जल्दी थी लेकिन जाम में काफी समय लग गया। रुस्तमपुर निवासी प्रांजल पांडेय ने कहा कि जाम लगा तो सोचा कि दूसरी लेन से निकल जाऊं, लेकिन आगे जाने पर फंस गया। जाम लगाए लोगों का आक्रोश देखकर लगा कि लोग मारपीट भी कर सकते हैं। किसी तरह से जाम खत्म हुआ तो निकल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *