सुनीता राय
सफल समाचार
गोरखपुर जिले में सूरजकुंड उपकेंद्र पर लिपिक को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़वाने वाले उपभोक्ता मंतोष कुमार ने अब मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऊर्जा मंत्री से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि एसडीओ सुरजकूंड की तरफ से बार-बार अपने निजी बिचौलिए को घर भेज कर मैनेज करने का संदेश भेजवाया जाता था। एक बार खुद जाकर 10 हजार रुपये दिए, इसके बाद भी एसडीओ और कर्मचारी नहीं माने।
मंतोष ने शिकायत में बताया है कि माधोपुर आवास पर एक आरओ प्लांट लगाया है। पिछले वर्ष प्लांट के बिजली कनेक्शन का मीटर खराब हो गया। इसकी सूचना लिखित में एसडीओ ऑफिस में दी थी। 23 अगस्त 22 को मीटर जांचने टीम पहुंची। दो दिन बाद ही मीटर बदल दिया गया। इसके बाद से लगातार बिजली बिल जमा करता रहा। इस महीने बिजली निगम का कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने आया तो बताया कि रीडिंग होल्ड है और एसडीओ साहब से मिल लूं।
उपकेंद्र पर एसडीओ से मिला तो उन्होंने बताया कि जो मीटर बदला गया है, वह विभाग में नहीं चढ़ा है। नया मीटर जबसे लगा है तब से बिल बकाया है और 155 किलोवाट प्रति यूनिट से बिल बना दिया तो लाखों रुपये का बन जाएगा।