सुनीता राय
सफल समाचार
गोरखपुर नगर निगम की सरकारी जमीनों पर भूमाफिया का कब्जा है, यह बात सामने तो 12 जून 2023 को ही आ गई थी। तब पुलिस ने माफिया अजीत शाही के कब्जे पर बुलडोजर चलाने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत जानकारी जुटाई थी और डीएम के आदेश पर कार्रवाई हुई।
सामने आया था कि जमीन पर माफिया ने 23 जनवरी 2007 में ही अपनी मां रामाजी सिंह और पत्नी मिथिलेश सिंह का नाम पर दर्ज करा लिया था। जांच शुरू हुई तो एक रिटायर्ड बाबू और तीन अन्य लोगों का नाम भी सामने आया, लेकिन उसे बचाने के लिए पूरा भ्रष्ट तंत्र ही लग गया।
लिहाजा, यह आज तक सामने नहीं आ सका कि खेल किसने और कैसे किया। या यूं कहे कि इसे सामने आने ही नहीं दिया जाता, क्योंकि इनके चेहरे के सामने आते ही कई और अफसर भी बेनकाब हो जाएंगे। अब नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सख्ती की है तो शहर के बीच में ही अवैध पार्किंग, नौसड़ के पास की जमीन पर कब्जा का सच सामने आ गया।