घूस मामले में जांच शुरू, उपभोक्ता का लिखित में दर्ज

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय
सफल समाचार

गोरखपुर। बिजली निगम बक्शीपुर के सूरजकुंड उपकेंद्र में घूस मामले में मुख्य अभियंता द्वारा गठित टीम ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को भी एक अभियंता और जेएमटी उपभोक्ता के पास पहुंचे थे। लेकिन, उपभोक्ता उस समय लिखित बयान दर्ज नहीं करा सका। मंगलवार को बयान दर्ज किया गया।
मुख्य अभियंता के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता शहरी एलबी सिंह ने तीन सदस्यों की टीम गठित की थी। इसमें अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह, अविनाश गौतम के साथ लेखाकार राम सिंह शामिल हैं। मंगलवार को टीम के सदस्य शुभेंदू शाह उपभोक्ता के पास पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना को लेकर उपभोक्ता का बयान दर्ज कराया।

इसमें कनेक्शन लिए जाने के बाद कब-कब बिजली दफ्तर गया, किसने रुपये की मांग की, किसके कहने पर उन्होंने 25 हजार रुपये लिपिक को दिए थे, इसकी पूरी जानकारी दी।
इसके साथ ही उपभोक्ता ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के साथ पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन से भी की है। जांच टीम के अभियंता शुभेंदू शाह ने बताया कि उपभोक्ता ने मंगलवार को अपना बयान लिखित में दर्ज करवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *