शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर चढ़ गई। हादसे से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। नाराज लोगों ने बस कंडक्टर को दौड़ाकर पीट दिया। हादसे व मारपीट के कारण करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
लार के परासी चकलाल से गोरखपुर तक चलने वाली रोडवेज की अनुबंधित बस मंगलवार की शाम को गोरखपुर से सवारी लेकर देवरिया आ रही थी। शाम को 4.30 बजे बस अभी सिविल लाइन पर जिला पंचायत गेट के पास पहुंची थी कि अचानक डिवाइडर कट से एक बाइक पर सवार दो युवक गलत दिशा में अचानक चले आए। बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी बाइकों पर बस चढ़ गई और बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सड़क किनारे दवाओं की दुकान से खरीदारी करने वालों ने भाग कर अपनी जान बचाई। बाइक पर बैठा पुरवा चौराहा निवासी आदित्य घायल हो गया। यात्रियों और बस कंडक्टर के बीच कहासुनी हो गई। नाराज यात्रियों ने बस कंडक्टर को पुलिस के सामने सड़क पर दौड़कर पीटा। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके चलते एक घंटे तक सिविल लाइन पर जाम लगा रहा। मौके पर यातायात विभाग और कोतवाली के सिपाहियों ने जाम में फंसे लोगों को निकाला। इसके बाद बस को निकाला गया। पांच बाइकों के परखच्चे उड़ गए थे।
डिवाइडर कट पर नहीं थे होमगार्ड
जिस स्थान पर बस से दुर्घटना की शिकार हुई। वहां डिवाइडर कट पर दो होमगार्ड और एक यातायात सिपाही की ड्यूटी रहती है। सड़क के बजाए सुरक्षा कर्मी जिला पंचायत गेट के नीचे बैठे रहते हैं। अगर उस कट के पास कोई सुरक्षाकर्मी रहता तो रॉग साइड में बाइक सवार नहीं आए होते और हादसा नहीं होता।
यात्रियों को स्थानीय लोगों को उतारा
हादसे के बाद बस सवार यात्री सहम गए। दुकानों पर सामान खरीदने वाले लोगों ने यात्रियों को किसी तरह बस से उतारा। बस चालक चुन्नू ने बताया कि अगर बस को अचानक मोड़े नहीं होते तो बाइक सवार दोनों युवकों की जान चली गई होती। अब गलती हो गई है कि जो चाहे वह लोग कहे। काई चालक नहीं चाहता है कि उसकी गाड़ी से दुर्घटना हो। नीचे बाइक फंसने के कारण बस को निकालते में दिक्कत हुई।
बाइक सवार को बचाने में रोडवेज की बस सड़क किनारे बाइक पर चढ़ गई। इसकी वजह से पांच लोगों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। एक युवक घायल है, जो बाइक पर बैठा था। पैसा वापस करने की मांग यात्री कंडक्टर से कर रहे थे, आना कानी करने पर नाराज यात्रियों ने उसकी पिटाई किया। हादसे की जानकारी होने पर सिपाहियों को भेजा गया था।
श्रीयश त्रिपाठी, सीओ सिटी