शेर मुहम्मद
सफल समाचार
लार रोड। भागलपुर ब्लॉक के पिपरा मिश्र के कोटेदार ओम प्रकाश कन्नौजिया की कोटे की दुकान बर्खास्त कर दी गई थी। कोटेदार पर 124 क्विंटल चावल तथा 13 क्विंटल गेहूं के गबन का आरोप था। बुधवार को खुली बैठक में चुनाव कराया गया। जिसमें निर्विरोध कौशल किशोर मिश्र का कोटेदार के रूप में चयन हुआ।
भागलपुर ब्लॉक के पिपरा मिश्र गांव में सितंबर में ओमप्रकाश कन्नौजिया की राशन की दुकान की शिकायत के दौरान आपूर्ति विभाग ने जांच के दौरान 124 क्विंटल चावल, 13 क्विंटल गेहूं कम पाए जाने पर आपूर्ति विभाग ने संस्पेड कर बगल के गांव के राशन की दुकान में अटैच कर दिया था। दूसरे राशन की दुकान को स्टाक पूर्ण न देने के कारण अक्टूबर माह में दुकान को बर्खास्त कर कोटेदार पर विभाग ने केस दर्ज कराया।
नोडल अधिकारी डाॅ. अभिमन्यु सिंह, सचिव रण विजय सिंह, विनोद भारती, राजेश कुमार, सीनियर इंस्पेक्टर आपूर्ति विभाग बरहज दुर्गा नंद यादव की देखरेख में खुली बैठक कर कौशल किशोर मिश्र का निर्विरोध चयन हुआ। विकास मिश्र तथा मणि नाथ प्रसाद की भी चर्चा थी लेकिन पीछे हट गए। सुरक्षा को लेकर मईल इंस्पेक्टर गोरख नाथ सरोज, उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हल्का दरोगा राम सिंह मौजूद रहे।