उम्र अठारह पूरी है, मतदान बहुत जरूरी है स्लोगन के साथ चलाया गया “मतदाता जागरूकता अभियान”

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

उम्र अठारह पूरी है, मतदान बहुत जरूरी है

आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों में विविध कार्यक्रम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत राजकीय इण्टर कालेज पिपरी में निबंध प्रतियोगिता, राजकीय हाई स्कूल पिपरहर म्योरपुर में मतदान के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए, राजकीय हाई स्कूल सिद्धहवा कनहरा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।

जागरूकता कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर अमर सिंह और एस0एन0 कनौजिया ने छात्र-दात्राओं को मतदाता बनने की अर्हता, तरीका तथा अधिकार और महत्व की विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि 01 जनवरी, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले को अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर फार्म-6 भरकर आधार कार्ड की फोटो के साथ जमा करने का आहवान किया। विद्यार्थियों को अपने घर और पास पड़ोस के लोगों को बिना किसी भय और बिना लालच से अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ‘‘उम्र अठ्ठारह पूरी है, मतदान बहुत जरूरी है‘‘ का नारा देते हुए विद्यार्थियों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, नोडल अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *