थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा एक अदद पिकअप वाहन से फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर तस्करी कर ले जायी जा रही 38 पेटी अंग्रेजी शराब (Royal Classic Whisky) ब्राण्ड (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रूपये) के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री उमेश भट्ट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा सिधुआ के पास से पिकअप वाहन से ( फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर) तस्करी कर ले जा रहे 38 पेटी में कुल 1824 पाउच व्हिस्की शराब 180 ML प्रत्येक (Royal Classic Whisky) ब्राण्ड (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये) के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के उपरान्त आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *