फर्जी खतौनी पर योजना का लाभ लेना चाहता था किसान,मना करने पर गन्ना पर्यवेक्षक को पीटा

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। फर्जी खतौनी पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने पर नाराज किसान ने गन्ना पर्यवेक्षक की पिटाई कर दी। गन्ना समिति के कर्मचारी ने बीच-बचाव किया। घायल कर्मचारी का इलाज सीएचसी पर हुआ। पुलिस ने मनबढ़ किसान के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

जिले के गन्ना विकास परिषद गौरीबाजार में गन्ना पर्यवेक्षक पद पर जयप्रकाश यादव तैनात हैं। क्षेत्र के देवतहा गांव निवासी गयाशंकर कुशीनगर जिले के गेंदा सिंह गन्ना अनुसंधान केंद्र सेवरही केंद्र से गन्ना बीज बोने के लिए लाए थे। गन्ने की बुआई और आधार पौधशाला स्थापित कराने के लिए मौका मुआयना करने गन्ना पर्यवेक्षक गए थे। इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षक ने दी गई खतौनी को गलत बताते हुए योजना का लाभ देने से इन्कार कर दिया। इस पर किसान आग बबूला हो गया और खेत में ही गन्ना पर्यवेक्षक की पिटाई करने लगा। ढाड़ा चीनी मिल के मौजूद कर्मचारी सचिन गुप्ता ने बीच-बचाव किया। मारपीट में गन्ना पर्यवेक्षक के सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। किसान ने सरकार अभिलेख भी फाड़ दिए। किसी तरह घायल पर्यवेक्षक गौरीबाजार सीएचसी पर पहुंचे, जहां इलाज हुआ। मारपीट के बाद चीनी मिल कर्मचारी भाग खड़ा हुआ। कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने देवतहा गांव निवासी गयाशंकर पर मारपीट, सरकारी कार्य में बांधा डालने का केस दर्ज किया है। गौरीबाजार के प्रभारी एसओ शिवचन ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी किसान की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *