सफल समाचार अजीत सिंह
18वर्ष की उम्र पूरी मतदान है बहुत जरूरी
आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों में विविध कार्यक्रम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका हाई स्कूल भुसौलिया व राजकीय भारती इण्टर कालेज विण्ढमगंज में विविध कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर राजकीय बालिका हाईस्कूल भुसौलिया में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत क्यू0आर0कोड और स्लोगन के माध्यम से बच्चों को मतदाता के बारे में जानकारी दी गयी, इसी प्रकार से भारतीय इण्टर कालेज विण्ढमगंज में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए, .मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलायी गयी, छात्र-दात्राओं को मतदाता बनने की अर्हता, तरीका तथा अधिकार और महत्व की विस्तार से जानकारी दी। इस छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी कि 01 जनवरी, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले को अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर फार्म-6 भरकर आधार कार्ड की फोटो के साथ जमा कर मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं, विद्यार्थियों को अपने घर और पास पड़ोस के लोगों को बिना किसी भय और बिना लालच से अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया गया।