सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक- 26.11.2023

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 26.11.2023 को “यातायात माह नवम्बर 2023” के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा ड्राइविंग के समय शराब और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत दी गयी। कमर्शियल वाहनों में सवारी न बैठाने ,गति सीमा में वाहन चलाने के साथ साथ रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने एवं कुहरे के समय विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। वाहनों में यातायात पुलिस द्वारा रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाए गए। अभियान के दौरान यातायात का उल्लंघन करने वाले 107 वाहनों का चालान कर 02 लाख 13 हजार का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। इसके पूर्व सभी यातायात कर्मियों की मीटिंग कर स्वयं यातायात नियमों का पालन करने तथा संविधान दिवस पर संविधान का पालन करने की शपथ भी दिलायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *