सुनीता राय
सफल समाचार
सरदार नगर। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में बेलवा खुर्द गांव के सामने फोरलेन पर रविवार को शाम करीब छह बजे एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल दंपती को अस्पताल भेजी।
जानकारी के मुताबिक, इसी क्षेत्र के सिसवा उर्फ चनकापुर निवासी कन्हैयालाल (40) पत्नी सरिता देवी (38) को बाइक पर बैठाकर सोनबरसा बाजार से अपने घर सिसवा उर्फ चनकापुर जा रहे थे। तभी सोनबरसा बाजार में बेलवा खुर्द गांव के सामने फोरलेन पर अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।