योजनाओं के प्रति लाेगों को जागरूक करना संकल्प यात्रा का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनमोहन राय
सफल समाचार

महराजगंज। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। विभागीय कर्मी स्वयं व प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से जुड़ने की अपील कर रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि रविवार को पांच एलईडी वैन के माध्यम से नौतनवां ब्लॉक के हनुमान गढि़या व बड़हरा, परतावल के सोनकटिया व परसौना, फरेंदा के गढ़वा व महदेवा दूबे, निचलौल के लोढि़या व रमपुरवां एवं सदर के कृतपिपरा व पकड़ी खुर्द में लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। ब्लॉक स्तरीय कर्मियों की ओर से लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। 24 जनवरी तक चलने वाले इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव तक योजनाओं की जागरूकता फैलाने का कार्य होगा।

ड्रोन के माध्यम से कराया गया छिड़काव
सहकारिता विभाग के सहयोग से किसानों के खेतों में नैनो डीएपी का छिड़काव भी ड्रोन के माध्यम से कराया गया। जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गांवों में पात्रों व वंचितों को चिह्नित करते हुए कृषि विभाग की योजनाओं से उन्हेंं जोड़ने की पहल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *