सफल समाचार गणेश कुमार
भारत के 74वें संविधान दिवस को जन अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया
संविधान की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाते जनता को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने का लिया संकल्प
सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा की ब्रांच कमेटी हिंदूवादी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बिच्छी में स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर निर्धारित समय दोपहर के 2:50 बजे दिन से भारत के 74 वां संविधान दिवस को जन अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा जनपद सोनभद्र जिला मंत्री का नन्दलाल आर्य ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उपस्थित सभी लोगों को संविधान की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाते हुए देश और प्रदेश की वर्तमान स्थिति और प्रस्थितियों, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार तथा आवास भौमिक अधिकार को लेकर विचार व्यक्त करते हुए हर हाथ को काम की गारंटी देने वाला मनरेगा योजना पर तथा 18 वर्ष पूर्ण कर लिए हर युवा युवती और वंचित मतदाताओं को मत का अधिकार दिलाने के लिए अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर विशेष अभियान चला कर जनता को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर माकपा के जिला मंत्री परिषद सदस्य कामरेड प्रेमनाथ,कॉमरेड पुरुषोत्तम तथा माकपा जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड लल्लन राम कॉमरेड जोखू कॉमरेड रामा कॉमरेड रामाश्रय, पुनवासी और का. डॉक्टर फौजदार महिला का. चिरौजिया देवी मुख्य रूप से उपस्थित हो संविधान की सुरक्षा और आम जनता को अधिकार के लिए संकल्प लिया।