शेर मुहम्मद
सफल समाचार
खुखुंदू। मुसैला बुजुर्ग गांव के पास सड़क किनारे पटरी पर टहल रही दो महिलाओं को मंगलवार को अनियंत्रित टेंपो ने टक्कर मार दिया। एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला घायल हो गई। हादसे के बाद टेंपो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। चालक समेत इसमें सवार चार लोग घायल हो गए। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मुसैला बुजुर्ग गांव निवासी कपिल देव यादव की पत्नी इंद्रावती देवी (48) पड़ोसी कमलावती देवी (52) के साथ मंगलवार सुबह तकरीबन 5.45 बजे देवरिया-सलेमपुर फोरलेन मार्ग पर सड़क किनारे पटरी पर टहल रही थी। सलेमपुर के तरफ से मरीज लेकर आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने इंद्रावती देवी और कमलावती देवी को ठोकर मार दिया। टेंपो ठोकर मारने के बाद फिर सड़क किनारे तकरीबन पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसमें सवार मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली निवासी चालक राहुल, सलेमपुर कस्बा निवासी संतोष कुमार, राजमती देवी और कानपुर निवासी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाया गया। डाक्टर ने इंद्रावती देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पति कपिल देव यादव बेटा पप्पू यादव बदहवास है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टेंपो चालक गाड़ी तेज रफ्तार से चला रहा था। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पटरी किनारे टहल रही महिलाओं को ठोकर मारते हुए गढ्ढे में पलट गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
टेंपो में दबे घायलों को लोगों ने भिजवाया अस्पताल
टेंपो चालक राहुल सलेमपुर कस्बा से टेंपो रिजर्व कर संतोष कुमार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया लेकर निकला था। संतोष का पहले से दाहिना पैर टूटा हुआ है। उनके साथ राजमती देवी और मीना देवी भी बैठी थी। हादसे में जहां संतोष का दूसरा पैर टूट गया, वही दोनों महिलाएं भी घायल हो गई। गढ्ढे में टेंपो पलटने के बाद सभी उसमें दबे हुए थे। लोगों ने टेंपो का पर्दा फाड़कर उसमें दबे दोनों महिलाओं, चालक और संतोष को बाहर निकाल प्राइवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया। आस-पास के लोगों ने पहले घायलों को इलाज के लिए भिजवाया, फिर घटना की सूचना पुलिस को दी।