मेडिकल कॉलेज का हाल… कतार में खड़े मरीजों को बरगलाते रहे दलाल

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं जबकि इलाज में केवल दो से पांच मिनट। इधर, दलाल दो से तीन सौ रुपये लेकर इलाज और जांच की सुविधाएं आसानी से मुहैया करा दे रहे हैं। मंगलवार को ओपीडी में इतनी भीड़ रही कि मरीज परेशान दिखे जबकि दलालों की चांदी रही। यह पीड़ा कतार में खड़े मरीजों ने बयां की।
सुबह 8:30 बजे से चर्म, ईएनटी और मेडिसिन विभाग के बाहर मरीज कतार में लगने लगे। उधर, ब्लड का सैंपल देने और रिपोर्ट लेने वालों की भीड़ थी। 9:30 और 10 बजे के बीच डॉक्टर अपने कक्ष में पहुंचे और मरीजों को देखना शुरू किए। जब डॉक्टर आए तो कतार में खड़े लोग आगे-पीछे होने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। वहां मौजूद गार्ड ने लोगों को शांत कराया। सर्वाधिक भीड़ नेत्र, ईएनटी मेडिसिन और हड्डी रोग विभाग में रही।

चर्म रोग विभाग में दिखाने के लिए आए कैथवलिया गांव निवासी श्यामनारायण के शरीर में खुजली हो रही थी। उन्होंने बताया कि 45 मिनट बाद रजिस्ट्रेशन हुआ और ढाई घंटे डॉक्टर के पास पहुंचने में लग गए। इस बीच कई लोग आए और बिना कतार में लगे दिखा कर चले गए। डॉक्टर से जल्दी दिखाने के लिए एक दलाल ने 150 रुपये की मांग की लेकिन मैंने मना कर दिया।
ब्लड जांच की रिपोर्ट लेने के लिए कतार में खड़े लोगों ने बिना नंबर के रिपोर्ट देने पर विरोध किया। बावजूद इसके कर्मचारी दलालों को प्रश्रय देते नजर आए। हालांकि, एक दिन पूर्व ही सीएमएस ने दलालों को पकड़ने के लिए छापा मारा था। इसका थोड़ा भी खौफ मंगलवार को दलालों में नहीं दिखा। 2327 मरीजों ने ओपीडी में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।

कोट
सुबह आठ बजे से मां को लेकर आया हूं। आधा घंटा रजिस्ट्रेशन कराने में लगा। एक घंटा से कतार में खड़ा हूं। अभी नंबर नहीं आया है। यहां घूम रहे कई लोग डॉक्टर से जल्दी दिखाने के लिए 100 रुपये मांग रहे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को व्यवस्था में बदलाव करना चाहिए।
-अमित कुशवाहा, विशुनपुरा

सीने में जकड़न है। पांच दिनों से बुखार आ रहा है। पर्चा कटाने के बाद ढाई घंटे से भटक रहा हूं। अभी डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाया हूं। बहुत भीड़ है। मजबूर होकर 100 रुपये दिया हूं। उसने कुछ देर में डॉक्टर से दिखाने की बात कही है। इसलिए कतार से अलग खड़ा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *