बच्चों को फेफड़े में जलन के साथ आ रहा बुखार तो रहें सावधान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनमोहन राय
सफल समाचार

महराजगंज। तेजी से मौसम बदल रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रत्येक दिन निमोनिया से पीड़ित करीब 30 से 40 बच्चे पहुंच रहे हैं। बच्चों को फेफड़े में जलन के साथ बुखार आ रहा है तो सावधानी बरतें। निमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण कराएं। उन्हें ठंड से बचाएं। अगर बच्चों को ज्यादा परेशानी हो तो उन्हें तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

मौसम में बदलाव आने से बीमारियां घेर रही हैं। बच्चे निमोनिया की चपेट में आने लगे हैं। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। ऐसे मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ओपीडी मरीजों की भीड़ लगी रही। निमोनिया पीड़ित बच्चों का इलाज कराने के लिए लोग आए थे। बाल रोग विशेषज्ञ ने जरूरी दवा देने के साथ ही सतर्कता बरतने की सलाह दी। मोहनापुर के जितेंद्र बच्चे को लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर से जांच कर दवा दी है। तीन दिन से बच्चे की तबीयत खराब है। नवजात शिशु देखभाल इकाई में 26 बेड पर 42 बच्चे भर्ती हैं। इसी तरह से पीआईसीयू में 15 बेड पर 12 बच्चे भर्ती हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल चौधरी ने बताया कि बच्चों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है। मौसम में बदलाव को देखते हुए सचेत रहने के लिए सुझाव दिया जा रहा है।

ये हैं लक्षण
सांस लेने में दिक्कत होना
बुखार आना
बलगम वाली खांसी
छाती में दर्द, भूख में कमी

बचाव के उपाय
सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें
लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और जांच कराएं
सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीज से दूरी बनाकर रखें।
नियमित टीकाकरण जरूर कराएं
प्रोटीन युक्त भोजन, मौसमी फल खाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *