विश्वजीत राय
सफल समाचार
कुशीनगर
तहसील प्रशासन तमकुहीराज के लिये चुनौती बना ग्राम बभनौली का मलबा हटाना।
अतिक्रमणकारियों के गोल बन्दी और दबंगई के आगे आज दिनभर घुटने टेके नजर आये तहसील तमकुहीराज के अधिकारी और कर्मचारी।
बताते चले कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर जनवरी में अतिक्रमण गिराया गया और अतिक्रमण गिरने के आज 11 माह बाद भी मलबा तहसील प्रशासन नही हटा पाया।
शिकायतकर्ता के अनुसार तहसील प्रशासन का हर कदम पर सहयोग के बाद भी चकमार्ग से मलबा न हटना तहसील प्रशासन के निष्ठा पर सवाल खड़ा करता हैं।
क्षुब्ध शिकायतकर्ता ने बताया कि चकमार्ग गाटा संख्या 310 का नापी भी सही नही किया गया और न ही रास्ता का गाटा संख्या 310 से पूर्ण अतिक्रमण ही खाली कराया गया।फिर भी मैं प्रशासन का सहयोग किया,लेकिन तहसील प्रशासन जिस प्रकार अतिक्रमणकारियों के सामने घुटने टेक रहा है।अब माननीय उच्च न्यायालय में लंबित कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट पर आदेश करवाने के अलावा कोई विकल्प नही बचता है।
शिकायतकर्ता के अनुसार पुनः जल्द ही इस प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवम मण्डलायुक्त महोदय के संज्ञान में लाऊँगा।