शिक्षामित्र ने लगाया भेदभाव का आरोप

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। तरकुलवा विकास खंड क्षेत्र के भरौटा गांव के ओझवलिया टोले पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र प्रभा देवी ने प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है।

उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन लोक अदालत की सफलता में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत सुलह समझौते का सशक्त माध्यम है। इसके लिए आमजनमानस अपने सुलहनीय वादों को निस्तारित कराएं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार दूबे ने कहा कि प्रचार वाहन से आम जनमानस को अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर उसे निस्तारित कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। संवाद

समन्वय स्थापित कर करें मामलों का निस्तारणः अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ दिसंबर को होगा। इसकी सफलता के लिए बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ जनपद न्यायालय में बृहस्पतिवार को समीक्षा हुई। इसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजय कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि समस्त बैंक अपने विभाग से अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने के लिए अभी से तैयारी करें। संवाद
कहा कि बैंकों के ऋण प्रबंधक ऋण से संबंधित विवाद में समन्वय स्थापित कर बात-चीत से मामले को निस्तारित करें। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार दूबे ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि लोक अदालत में लगने वाले मामलों का चिह्नांकन करें, जिससे उनका निस्तारण व्यापक किया जा सके। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक अरूणेश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बडौदा, बैंक आफ इंडिया, इंडियन बैंक आदि बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *