छह लापरवाह बीएलओ का एक दिन का कटेगा वेतन

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

सलेमपुर। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले छह बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। ये बीएलओ निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र से अनुपस्थित मिले। इनका मतदान केंद्र बंद पाया गया।

एसडीएम श्याम मणि त्रिपाठी ने अनुपस्थित बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया है।
विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक बीएलओ की ओर से किया जाना है। सभी बूथों पर बीएलओ को बैठकर परिवर्धन, विलोपन, संशोधन का कार्य किया होना है। नायब तहसीलदार भटनी एवं पिंटू कुमार सुपरवाईजर की जांच रिपोर्ट के अनुसार बूथ संख्या 71 माता अष्टभुजी लघु माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर, कक्ष संख्या 1 के बीएलओ सहायक अध्यापक नसीम अहमद, इसी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 72 कक्ष संख्या 2 के बीएलओ शिक्षा मित्र सुमन चौरसिया, बूथ संख्या 77 महाजन लघु माध्यमिक विद्यालय नदावर कक्ष संख्या 2 के बीएलओ शिक्षा मित्र मिथिलेश तिवारी, बूथ संख्या 78 प्राथमिक विद्यालय परान छपरा के बीलएओ शिक्षामित्र श्रीगेश्वर चौधरी, बूथ संख्या 88 प्राथमिक विद्यालय भगड़ा भवानी मझौलीराज कक्ष संख्या 1के बीएलओ सहायक अध्यापक एन्नुजमा खां व इसी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 89 कक्ष संख्या 2 के बीएलओ सहायक अध्यापक नीरज चौरसिया अनुपस्थित मिले। इन पर कार्रवाई होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *