शराब तस्करों पर ऊधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

मयंक कुमार
सफल समाचार

शराब तस्करों के कब्जे से 25 हजार लीटर अवैध EXTRA NEUTRAL ALCOHOL (ENA) शराब का टैंक 03 शराब तस्कर गिरफ्तार।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय 30 सिं०नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत जनपद को नशा मुक्त किये जाने के सम्बन्ध समय-समय पर निर्देश दिये गये है। इस अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पृयवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में कल दि0-30.11.2023 को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी 30नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद व मण्डी चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री मनोहर चन्द व उनके हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर स्थान जसपुर रोड मण्डी के पास स्थित भारत पेट्रोलियम पैट्रोल पम्प के परिसर से एक टैंकर में लगभग 24500 लीटर EXTRA NAUTRAL ALCOHOL (ENA) शराब व 06 गैलनों में लगभग 275 लीटर EXTRA NAUTRAL ALCOHOL (E.N.A.) अवैध शराब के साथ 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। घटना का विवरण इस प्रकार है। कल दि0-30.11.2023 को शाम को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0 नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद व मण्डी चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री मनोहर चन्द टीम बनाकर मण्डी चौकी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों की बैंकिग में मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि यहाँ से यहाँ से कुछ दूरी पर जसपुर रोड में स्थित भारतीय पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प के परिसर में आई0जी0एल0) कम्पनी से एल्कोहल लाये टैंकर से मुरादाबाद के कुछ शराब तस्कर चोरी से टैंकर से एल्कोहल शराब निकाल रहे है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हम पुलिसवालो ने योजना बनाकर उक्त भार पेट्रोलियम के परिसर में पहुँचे तो पम्प परिसर में मौजूद 04 अभियुक्तगणों क्रमशः (1) जगदीश पुत्र नरपत सिंह ९/० निवाइखास थाना भगतपुर मुरादाबाद (2) हेमराज पुत्र मुरारीलाल R/O सरकड़ी थाना केलाखेड़ा (3) संजय पुत्र हरीश चन्द्र १/० तिवारीनगर मानपुर थाना काशीपुर 30सि0 नगर (4) बन्टी पुत्र नामालूम निवासी कटघर मुरादाबाद 30प्र0 के द्वारा चोरी से परिसर में खड़े एक टैंकर रजि० नं0-UP22T- 5490 चैम्बर के ढक्कन को खोलकर बोल्टो को ढीला कर टैंकर के अन्दर में भरे EXTRA NEUTRAL ALCOHAL (ENA) शराब को गैलनों में भरा जा रहा था। मौके पर कुल 06 गैलनों में लगभग 275 लीटर में EXTRA. NEUTRAL ALCOHAL (E.N.A) को चोरी से भरा जा रहा था। जिसमें 03 शराब तस्करों को मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा एक अभियुक्त भागने में सफल रहा है। इस शराब चोरी में इस पेट्रोल पम्प का सेल्समैन संजय पुत्र हरीश चन्द्र १/० तिवारीनगर मानपुर थाना काशीपुर 30 सि०नगर की भी मिली भगत पायी गयी है। पकडे गये अभियुक्त जगदीश ने बताया कि वह और उसका साथी बन्टी बहुत पहले से मिलकर शराब (एल्कोहल) बेचने का धन्धा करते है। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर इनका सह अभियुक्त बन्टी पुत्र नामालूम अपनी सैन्ट्रो कार लेकर भागने में सफल रहा। ये शराब तस्कर ड्राइवर से 200 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से खरीदने की बात कही गयी है। मौके पर चोरी किये गये 06 गैलनों में लगभग 275 लीटर अवैध EXTRA NEUTRAL ALCOHAL (E.NA) बरामद किया गया, अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 60/63/68/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1- जगदीश पुत्र नरपत सिंह निवासी निवाइखास थाना भगतपुर मुरादाबाद 30प्र0

2 -हेमराज पुत्र मुरारीलाल निवासी सरकड़ी थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर

3- संजय पुत्र हरीश चन्द्र निवासी तिवारीनगर मानपुर थाना काशीपुर उ0सि०नगर

नाम पता फरार अभियुक्त –

1-बन्टी पुत्र नामालूम निवासी मोहल्ला बलदेवपुरी थाना कटघर मुरादाबाद उ0प्र0

बरामदगी माल-

1-एक टैंकर में लगभग 24500 लीटर अवैध EXTRA. NEUTRAL. ALCOHAL (E.N.A) (शराब)
2-06 नीले रंग के गैलनो में लगभग 275 लीटर अवैध EXTRA. NEUTRAL. ALCOHAL (E.N.A) (शराब)
3-अभियुक्तगण के कब्जे से E.N.A) (शराब) खरीददारी के कुल 13,700 रुपये नकद व मोबाईल फोन
4-टैंकर से गैलनो में शराब निकालने हेतु प्रयुक्त उपकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *