रेलवे संबंधित समस्याओं का निराकरण न किए जाने के कारण आदिवासी विकास मंच करेगा आंदोलन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

रेलवे संबंधित समस्याओं का निराकरण न किए जाने के कारण आदिवासी विकास मंच करेगा आंदोलन 

रेलवे विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई न किए जानें पर आदिवासी विकास मंच आंदोलन करने को मजबूर

आदिवासी विकास मंच के बैनर तले ट्रेन के ठहराव व रेलवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से कराया जा चुका है अवगत

 लगभग 4 माह पूर्व रेलवे के उच्च स्तरीय अधिकारियों व जिले के सांसद को ज्ञापन देकर समस्याओं से कराया जा चुका है अवगत 

रेलवे प्रशासन को दिया गया ज्ञापन पढ़ने के लिए लाइन पर क्लिक करें

ओबरा –आदिवासी विकास मंच सोनभद्र द्वारा रेलवे यातायात प्रबंधक चोपन के माध्यम से डीआरएम धनबाद व महाप्रबंधक रेलवे पूर्व मध्य हाजीपुर बिहार को दिए गए पत्र जिसमें फाफड़ा कुंड रेलवे स्टेशन के पास कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग, जोगीडीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्रॉसिंग, खुल दिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव तथा आदिवासियों के लिए पूर्व में चल रही पैसेंजर ट्रेन चुनार चोपन गोमो एवं चोपन कटनी पैसेंजर को चालू किए जाने की मांग की गई थी । आदिवासी विकास मंच ने रेलवे प्रशासन को एक माह का समय दिया था लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण आदिवासियों में भारी आक्रोश व्याप्तहो चुका है इस संबंध में विगत दिनों 26 नवंबर 2023 को आदिवासी विकास मंच की बैठक हुई थी जिसमें पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार समस्याओं के समाधान न होने पर 7 दिसंबर 2023 को आंदोलन की नोटिस देने के लिए रेलवे यातायात प्रबंधक चोपन के माध्यम से डीआरएम धनबाद एवं महाप्रबंधक हाजीपुर को आदिवासी विकास मंच का एक प्रतिनिधि मंडल नोटिस देगा और यह निवेदन करेगा कि आदिवासियों को आंदोलन पर जाने के लिए रेलवे प्रशासन विवस ना करें।आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने कहा की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि विगत चार माह से आदिवासी विकास मंच के प्रतिनिधि रेलवे अधिकारियों को पत्र देकर मांग कर रहा है की समस्याओं का समाधान किया जाए लेकिन अभी तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया अब इसके बाद आंदोलन के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है ।बैठक में निर्णय लिया गया की 26 दिसंबर 2023 से चरण बद्धआंदोलन क्रमशः फफरा कुंड रेलवे स्टेशन पर, खुल दिल रेलवे स्टेशन पर एवं जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के माध्यम से पुनः ज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से दिया जाएगा इसके पश्चात रेलवे लाइनों पर 2 घंटे का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है इसके बाद भी बातें नहीं सुनी गई तो संपूर्ण आदिवासी महिला पुरुष छात्र-छात्राएं रेलवे लाइन पर धरना करने के लिए विवश होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगीआदिवासी विकास मंच सोनभद्र के सहसंयोजक सूबेदारगौड़ समय लाल खरवार, रामचंद्रगौड़, राजाराम भारती, सत्येंद्र भारती ने कहा कि मिर्चाधूरी रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव हो गया है इसका आदिवासी विकास मंच स्वागत करता है लेकिन बहुत दुख की बात है कि जहां कोई आने-जाने का साधन नहीं है खुला दिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव का आदेश नहीं किया गया जिसको लेकर आदिवासियों में भारी रोश व्याप्त है ।मंच के सहसंयोजक शिव प्रसाद खरवार एवं कांति सिंह ने कहा की जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो गया लेकिन यहां के आदिवासियों के लिए रेलवे क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं दी गई जिसका आदिवासियों मैं घोर असंतोष व्याप्त हो चुका है।ईश्वर प्रसाद केसरी ,रामसूरत प्रजापति, रमेश केसरी ने कहा की कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग संबंधित रेलवे प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही आज तक न किए जाने से यहां के आदिवासी अत्यंत दुखी है। इस संबंध में गढ़वा में जाकर एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन भी दिया था लेकिन रेलवे प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है रेलवे प्रशासन आदिवासियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है और उन्हें इस मांग के लिए जेल में डालना चाहता है इसके लिए सभी आदिवासी तैयार हो चुके हैं ।बैठक में कामरेड लालचंद ,आर पी त्रिपाठी ,राजाराम, कंपनी खरवार, महेश यादव, दूधनाथ खरवार ,शालिक राम भारती, मोहन सिंह ,राजमणि आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *