विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना। नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान की तरफ से रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन को मांग पत्र सौंपा गया। इसमें कसया के सोहसा गांव स्थित गंडक नदी घाट पर मोक्ष धाम का निर्माण कराने की मांग की।
संस्थान के सचिव डॉ. हरिओम मिश्र की अगुवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के आवास पर पहुंचे। उनके साथ सोहसा समेत आस-पास के कई गांव के लोगों ने कहा कि सोहसा गांव से गुजरी गंडक नदी तट क्षेत्र के कई गांव के लोग परिजनों का अंतिम संस्कार करते हैं। इस नदी के दूसरे तट स्थित दुबौली घाट पर छठ की वेदी है। इन घाटों तक पहुंचने के लिए बना मार्ग बदहाल है। यदि इन घाट तक आने का सड़क और घाट पर अंत्येष्टि स्थल बन जाए तो लोगों को सहूलियत होगी।
इस दौरान सतवंत यादव, ग्राम प्रधान सोहसा मुकेश राव, प्रधान सेवा लाल यादव, प्रधान सुभाष कान्दू, प्रधान डुमरी चुरामन छपरा डिम्पल पांडेय, निशांत मिश्र, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सत्यजीत सिंह, राम कोमल, सुग्रीव प्रसाद, बबलू मिश्र आदि मौजूद रहे।