विश्वजीत राय
सफल समाचार
सुकरौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में तैनात डॉक्टर के खाते से साइबर ठग ने करीब तीन लाख रुपये उड़ा दिए। ठग ने डॉक्टर को फोनकर कार्ड नवीनीकरण के नाम पर ओटीपी मांगी और खाते से रुपये निकाल लिया। जानकारी होने पर डॉक्टर परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस विभाग के साइबर सेल से शिकायत की है।
सुकरौली सीएचसी में तैनात डॉ. विपिन गौतम ने बताया कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। उसने डॉक्टर के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी और बताया कि आपका कार्ड नवीनीकरण करना है। इसके लिए एक ओटीपी आप के मोबाइल पर जाएगा। उसे बता दीजिए। डॉक्टर उसके झांसे में आ गए और उन्होंने ओटीपी बता दिया। कुछ देर बाद बैंक से फोन आया कि क्या आपने आज अपने खाते से ऑनलाइन पांच ट्रांजेक्शन किया है? इस पर डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने आज कोई लेनदेन नहीं किया है। दूसरे दिन बैंक गए तो पता चला कि पांच बार में उनके खाते से 2,92,997 रुपये निकल चुके हैं। इस संबंध में डॉक्टर ने पुलिस के साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपना धन वापस कराने की मांग की है