सफल समाचार अजीत सिंह
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा महिलाओं के हितों के संरक्षण हेतु निर्मित कानूनों की जानकारी देने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर को-प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
श्री परितोष श्रेष्ठ प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज एफ0टी0सी0 ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र श्री अशोक कुमार यादव प्रथम के संरक्षता में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य के पूर्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा महिलाओं के हितों के संरक्षण हेतु निर्मित कानूनों की जानकारी देने हेतु 05 दिसम्बर, 2023 को मध्यान्ह 12.00 बजे से तहसील राबर्ट्सगंज के विकास खण्ड चतरा के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविर में जन समुदाय से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें।