रिन्कु तिवारी
सफल समाचार
उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित महर्षि भृगु की धरती जनपद बलिया में महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला बलिया , जो सदियों से लगता आ रहा है। बलिया नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल जी से आज दिनांक 5 तारीख को टेलिफोनिक वार्ता करने के दौरान पता चला कि ऐतिहासिक भारतेंदु मंच के सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए मीडिया को जारी पिछला पास रद्द कर दिया गया है। पुनः पास जारी करने के नाम पर उन्होंने कहा है की लखनऊ से मीडिया के लोग आए हैं वही लोग भारतेंदु मंच को कवरेज देंगे अब हमारे पास स्थानीय पत्रकारों को देने के लिए पास नहीं है।नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा इस प्रकार का भेदभाव क्या उचित है?
कुछ पत्रकारों के साथ भेदभाव करते दिखे अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल।