हज यात्रा हेतु आनलाईन आवेदन दिनांक 04 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 20 दिसम्बर 2023 तक चलेगा इच्छुक हज यात्री अपना आनलाईन आवेदन कर सकते है

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

हज यात्रा हेतु आनलाईन आवेदन दिनांक 04 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 20 दिसम्बर 2023 तक चलेगा इच्छुक हज यात्री अपना आनलाईन आवेदन कर सकते है

  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि हज यात्रा 2024 में सोनभद्र जनपद के सभी हज यात्रा के इच्छुक आवेदकों का आनलाइन आवेदन किये जाने हेतु घोषणा हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा दिनांक-04.12.2023 को की जा चुकी है तथा आनलाइन आवेदन दिनांक-04.12.2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि 20.12.2023 तक जारी रहेगा, हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेदक हज-2024 के दिशा-निर्देशों (गाइडलाइन) को ध्यान से पढ़ लें, आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता 31.01.2025 से कम नहीं होना चाहिए, आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा, आवेदक आॅनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http://haj committee.gov.in पर व मोबाइल एप “हज सुविधा“ के माध्यम से आवेदन करेंगें, एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यूनतम एक वयस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगे, आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। यदि आवेदन फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है अथवा अन्य राज्य का है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली/टेलिफोन बिल (लैण्डलाइन)/पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना एवं वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा, प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना अथवा उड़ान से एक माह पूर्व लगवाना आवश्यक होगा तभी यात्रा की अनुमति होगी, आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। जनपद सोनभद्र के हज आवेदक, हज-2024 से सम्बन्धित जानकारी हेतु वाराणसी इम्बारकेशन के अन्तर्गत श्री गुलाम मोहम्मद, कनिष्ठ सहायक, सी0यू0जी0 नम्बर-7310103543 पर फोन कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। ई-मेल पर जानकारी हेतु ई-मेल आई.डी .shcuplko@rediffmail.com पर मेल प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *