खलिहान में गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में रेफर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

खड्डा (कुशीनगर)। जनपद से सटे बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोनौली वन क्षेत्र से रिहायशी इलाके में पहुंचे भालू ने हमला कर एक बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अनुमंडल अस्पताल बगहां रेफर कर दिया गया है।

चंपापुर गोनौली पंचायत के पिपरा गांव निवासी 62 वर्षीय अवधेश चौधरी बुधवार को खलिहान में रखी धान की फसल को देखने गए थे। उसी दौरान जंगल से निकलकर एक भालू खलिहान में बैठा था। अवधेश को देखने ही उसने उन पर हमला कर दिया। अवधेश बचाव के लिए चिल्लाने लगे। उनकी पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और किसी तरह भालू को खदेड़ा। तब जाकर उनकी जान बची। भालू के काटने व पंजा मारने से बुजुर्ग के हाथ-पैर में कई जगह गहरे जख्म हो गए हैं। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटाड़ ले गए, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। हरनाटाड़ पीएचसी के चिकित्सक राजेंद्र काजी ने बताया कि भालू के हमले में घायल बुजुर्ग को लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख आगे के इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बगहां रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *