रिहायशी झोपड़ी में लगी आग में नकदी व जेवरात जले

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

गुरवलिया बाजार। तमकुही क्षेत्र की ग्राम पंचायत पगरा प्रसाद गिरी में अज्ञात कारण से लगी आग में एक रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखे गृहस्थी के सामान, नगदी व जेवरात जलकर नष्ट हो गए। हलका लेखपाल ने मौका मुआयना कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

मंगलवार की देर रात इस गांव के निवासी गया कुशवाहा के परिजन सो रहे थे कि अचानक आग लग गई। सभी लोग घर से बाहर आकर शोर मचाने लगे। जब तक गांव के लोग जुटते, झोपड़ी जल गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आगे को आगे बढ़ने से रोका। घटना में झोपड़ी में रखे गृहस्थी का सभी सामान, अनाज, 30 हजार रुपये नकद व सात जेवर जलकर नष्ट हो गए। बुधवार को सुबह मौके पर पहुंची हलका लेखपाल प्रियंका त्रिपाठी ने अहेतुक सहायता के लिए रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दिया। पगरा पड़री के प्रधान प्रतिनिधि अशोक गोंड ने पीड़ित परिवार को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया। प्रधान रमेश गुप्ता ने पीड़ित परिवार का हाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *