विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना। बुधवार को सेवरही थानाक्षेत्र के गौरीश्रीराम गगलवा के पास मार्ग दुर्घटना में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जनपद के खड्डा कस्बा के रहने वाले आशीष कुमार श्रीवास्तव (16) पुत्र मंटू श्रीवास्तव सेवरहीं थानाक्षेत्र में अपनी ननिहाल गौरीश्रीराम गगलवां गांव से अपने नाना दीनानाथ श्रीवास्तव (70) के साथ ई-रिक्शा से वापस घर जा रहा था। गांव के नजदीक ही ई-रिक्शा का पहिया गढ्ढे में पड़ जाने की वजह से रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें आशीष को गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत को देखते हुए सीएचसी सेवरही से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां आशीष का इलाज चल रहा है।