कुशीनगर शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत निस्तारित न करना जिला प्रशासन कुशीनगर को पड़ा भारी।

कुशीनगर

कुशीनगर शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत निस्तारित न करना जिला प्रशासन कुशीनगर को पड़ा भारी।

सफल समाचार

विश्वजीत राय कुशीनगर

*माननीय उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान, 6 सप्ताह में शिकायत निस्तारित करने का जिलाधिकारी कुशीनगर को दिया निर्देश।*

*विकास खण्ड तमकुहीराज के ग्राम पंचायत बभनौली(रजवटिया) का है मामला।*

*आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह ने जिला प्रशासन कुशीनगर द्वारा शौचालय घोटाले की जांच न करने पर माननीय उच्च न्यायालय में किया था अपील।*

याचिकाकर्ता के अनुसार ग्राम पंचायत बभनौली में शौचालय निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है।नियमो का खुला उल्लंघन किया गया है।लाभार्थियों के खातो में सीधे प्रोत्साहन धनराशि भेजने के शासनादेश मई 2018 में निर्गत होने के बाद भी इस ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव और प्रधान के मिली भगत से तत्कालीन प्रधान सुरसती के नाम लगभग 13 लाख रुपया नगद निकासी किया गया है।पुराने बने शौचालय के नाम पर भी लाखों रुपए का हेर फेर किया गया है।उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सही जांच होने की उम्मीद जगी है और जांच में बड़े बड़े खुलासे होने तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *