रिन्कु तिवारी
सफल समाचार
बलिया (उप्र): बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बे में शुक्रवार को सुबह काली मंदिर में पूजा करने गए 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि शिवम पांडेय प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र का निवासी है तथा नगरा में अमूल डेयरी में काम करता था।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा ।