कुशीनगर: एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आ रहीं बाधाएं जल्द होंगी दूर विश्वजीत राय

कुशीनगर

कुशीनगर: एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आ रहीं बाधाएं जल्द होंगी दूर

विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर

– 1.75 एकड़ जमीन के अधिग्रहण में आ रही अड़चनों का कराएं निस्तारण : डीएम-पीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश

कसया। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 1.75 एकड़ जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की कवायद शुरू हो गई है।
शुक्रवार को एरोड्रम कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मातहतों को अधिग्रहण में आ रही समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन और अन्य अधिकारियों के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने एरोड्रम कमेंटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर हो रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। बैठक में लंबे समय से विचाराधीन 1.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का मामला उठा। डीएम ने एसडीएम को किसानों से मिलकर दो सप्ताह के अंदर इसे सुलझाने के निर्देश दिए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्यों में हो रही देरी का मुद्दा उठा। एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए रास्ता बनाने, रनवे फील्ड के समानांतर 180 मीटर का क्लीयरेंस, साइनबोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया। चिकित्सा विभाग को फ्लाइट लैंडिंग के समय एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्माणाधीन कार्यों को तत्काल पूर्ण करके हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट तक बस सुविधाओं को बढ़ाने में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें दूर करने को कहा गया।

..ताकि प्लेन हाईजैक, बर्ड अटैक से निपटा जा सके
-हवाई अड्डों पर वाइल्ड लाइफ समेत अनेक गतिविधियों की जांच के लिए की गई मॉकडि्रल

कसया। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग या उड़ान के समय पक्षियों के टकराने से हादसा न हो तथा प्लेन हाइजैक रोकने के लिए शुक्रवार को मॉकडि्रल की गई। अफसरों ने एटीसी बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया। हवाईअड्डे पर एरोड्रम कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
नामित अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने एरोड्रम समिति के समक्ष प्लेन हाईजैक की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने कमेटी के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हाईजैकिंग की स्थिति से निपटने की योजना व तैयारी ही इस मॉकडि्रल और बैठक का उद्देश्य है।
एरोड्रम और पर्यावरण समिति की हुई बैठक, दी अहम जानकारी
मॉकडि्रल के बाद हवाई अड्डे पर एरोड्रम पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें एयरपोर्ट पर वाइल्ड लाइफ एक्टिविटी पर रोक के बारे में चर्चा हुई। सुरक्षित उड़ान के लिए
एयरपोर्ट के आसपास बर्ड स्ट्राइक या वाइल्डलाइफ एक्टिविटी नहीं होने की जानकारी दी गई। विमानों को इनसे बचाने के लिए क्या-क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं इसके बारे में बताया गया। यह सुनिश्चित किया जाए कि आसपास के इलाकों में बूचड़खाने न हों और कचरे का निस्तारण सही तरीके से किया जाए। हवाईअड्डे के आसपास पक्षियों को मंडराने से रोकने और फ्लाइंग जोन में प्रवेश न कर पाएं इसके तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में एयरपोर्ट के आसपास निर्माण, भवन की ऊंचाइयों की सीमा के बारे में कलर कोडिंग और जोन मैपिंग के बारे में भी बताया गया।

इनकी भी रही उपस्थिति

मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, कसया के एसडीएम योगेश्वर सिंह, तहसीलदार नरेंद्र राम, एनएसजी से राकेश कुमार तथा एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र प्रसाद लंका, नरेंद्र रे, राजीव श्रीवास्तव, संदीप कुमार यादव, पीयूष कुमार चौधरी, गौरव श्रीवास्तव, विनय कुमार कुशवाहा, प्रदीप कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार, विक्रम कुमार व सभी संबंधित लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *