रेलवे क्रॉसिंग, ट्रेनों के ठहराव लेकर व अन्य मांगे पूरी न होने पर आंदोलन के लिए मजबूर हुआ आदिवासी समाज

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

रेलवे क्रॉसिंग, ट्रेनों के ठहराव लेकर व अन्य मांगे पूरी न होने पर आंदोलन के लिए मजबूर हुआ आदिवासी समाज

फफराकुंड रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देकर आंदोलन की  दी सूचना

आदिवासी विकास मंच सोनभद्र द्वारा घोषित आंदोलन की सूचना ग्राम पंचायत पनारी के प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन फफराकुंड के रेलवे स्टेशन मास्टर को एक प्रतिनिधिमंडल पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि आदिवासी क्षेत्र कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग, जोगी डीह में रेलवे क्रॉसिंग ,खुलदिल रेलवे स्टेशन पर , वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव तथा आदिवासियों के लिए 50 वर्ष पूर्व से चल रही चुनार चोपन पैसेंजर, चोपन कटनी पैसेंजर जो कोरोना के नाम से बंद है उसे चालू किए जाने की मांग किया गया है आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के सहसंयोजक लक्ष्मण यादव ने कहा है कि हम आदिवासियों के मांग को रेलवे प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किया गया तो 26 दिसंबर 2023 से चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए आदिवासी मजबूर होंगे ।जिसमें फफरा कुंड रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, रेलवे प्रशासन एवं भारत सरकार के रेल मंत्री से अपील किया है कि समस्याओं के समाधान शीघ्र करें नहीं तो आंदोलन तेज होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों में रामविलास दुबे, ईश्वर प्रसाद केसरी, रमेश केसरी, भोला यादव ,महेश यादव, बना फल खरवार ,रामनरेश खरवार, अर्जुन सिंह गौड़, राम सिंह गौड़, रामरति गौड़, फौजदार गौड़, अनिल केसरी, छोटू केशरी, आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *