शेर मुहम्मद
सफल समाचार
भागलपुर। बलिया देवरिया जनपद को जोड़ने वाला भागलपुर पुल फिर से चार करोड़ खर्च हाेने के बाद भी ठीक नहीं हो सका। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार को सेतु निगम ने भारी वाहनों को चलाकर परीक्षण किया। इसके बाद भारी वाहनों के आवाजाही पर लगी रोक जारी रखने का निर्णय लिया। अब पुल से केवल हल्के वाहनों की आवाजाही होगी।
भागलपुर पक्का पुल एक बार फिर ठीक नहीं हो सका है। मुम्बई की सन फिल्ड कंपनी ने चार करोड़ की लागत से मरम्मत का कार्य किया। उसके बावजूद पुल ठीक नहीं हो सका। सेतु निगम ने मरम्मत के बाद शुक्रवार को भारी वाहनों को चला कर परीक्षण किया। जिसमें पुल की हालत जस के तस मिली। जिसके बाद भारी वाहनों के लिए फिर से रोक लगा दी गई। सात फीट की ऊंचाई पर लगे हाईट गेट बैरियर को खोल दिया गया, जबकि नौ फीट की ऊंचाई पर लगा हाईट गेट बैरियर अभी लगा रहेगा।
भारी वाहनों के न चलने से इस इलाके विकास ठप हो गया है। जबकि यह दो जिले के साथ साथ सलेमपुर संसदीय क्षेत्र को जोड़ता है। सेतु निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक आरपी गौड़ ने बताया कि शुक्रवार को पुल पर भारी वाहन चलाकर परीक्षण किया गया है । पुल के स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है । पुल पर केवल हल्के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।