ज्योति और अखिलेश व सतीश बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। बीआरडी पीजी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। अंतिम दिन भी विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। तीन स्वर्ण पदक के साथ ज्योति प्रसाद बालिकाओं में एवं अखिलेश सिंह एवं सतीश चंद्र दो-दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर संयुक्त रूप से बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल वर्ग में प्रभात पांडेय एवं प्रकाश कुमार विजेता तथा विपिन कुमार एवं अभिजीत मणि त्रिपाठी उपविजेता बने। बालिका वर्ग में आरुषि एवं लक्ष्मी विजेता, श्रेया एवं खुशबू उप विजेता तथा शिवानी एवं काजल को तृतीय स्थान पर आईं। 1500 मीटर दौड़ में अखिलेश सिंह, देवगन साहनी, विकास कुशवाहा बालिका वर्ग में ज्योति प्रसाद, अंकिता राजभर, रंजना यादव, 400 में अखिलेश सिंह , सदानंद पांडेय, सचिन कुमार, बालिका वर्ग में रागिनी मद्धेशिया, छाया मिश्रा, सिमरन शर्मा, 200 मीटर में प्रवेश अंसारी, अखिलेश सिंह,समीर शेखर, अंजली कुशवाहा, रागिनी, शिवानी चौहान क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे।

पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों के सामने जितनी भी चुनौतियां हैं, उनका मुकाबला अच्छी शिक्षा एवं बेहतर कौशल की सहायता से किया जा सकता है। समारोह को विशिष्ट अतिथि प्रो. बृजेश कुमार पांडेय, प्राचार्य प्रो. शरद चंद मिश्र, डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *