नाली निर्माण में अनियमितता पर दुकानदारों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

सलेमपुर। नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर शनिवार शाम दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। दुकानदारों ने नाली निर्माण में मानक की अनदेखी का आरोप लगाकर कार्य रोक दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने और ठेकेदार की ओर से सही कार्य कराने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

भटनी के घांटी बाजार में सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग नाली का निर्माण करा रहा है। शनिवार की शाम निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकर दुकानदारों ने कार्य रोक दिया। आरोप है कि जानकारी पर पहुंचे मुंशी के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को घांटी पुलिस चौकी पर बुलाया, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। बाद में ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य कराने की बात कहने पर नाराज लोग शांत हुए।

दुकानदार सतीश कुमार गुप्त ने बताया कि नाली निर्माण में दोयम दर्जे का मैटेरियल प्रयोग किया जा रहा है। कई बार इसको लेकर विरोध किया गया, लेकिन जिम्मेदार मानने को तैयार नहीं हुए। इससे परेशान होकर निर्माण कार्य रोकना पड़ा। नाली निर्माण करा रहे मुंशी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नाली का निर्माण पीडब्ल्यूडी जमीन के अंतिम छोर पर होना है।
कुछ लोग सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानदारी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी दुकान टूट रही है तो बेवजह आरोप लगा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि सड़क के किनारे नाली निर्माण में दुकानदारों ने मानक के विपरीत कार्य करने की शिकायत की थी। मौके पर पहुंच कर समस्या समाधान कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *