सफल समाचार अजीत सिंह
सेल्फी लेने के दौरान हुई बड़ी घटना
– एक किशोर सहित दो पानी में डूबे
– तीन दोस्त रेणु नदी में गिरे
– पूल के नीचे सेल्फी लेने के दौरान दो युवक नदी में गिरे
– तीसरा युवक बाहर निकलने में रहा कामयाब
– पैर फिसलने के बाद दोनों युवक नदी में डुबे
• नदी में डूबे दोनों युवक की तलाश जारी
– आज सुबह लगभग 11 बजे की घटना
– घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़
– ओबरा थाना क्षेत्र रेणुका नदी पर बने नया पुल के पास की घटना
– मौके पर ओबरा थाना पुलिस मौजूद
– ओबरा थाना क्षेत्र के नवनिर्मित रेणुका पुल की घटना
युवक
– गाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं दोनों युवक
– ओबरा इलाके में रिश्तेदारी में आये थे दोनों युवक