भाटपाररानी व गौरी बाजार के खिलाड़ियों का दूसरे दिन रहा दबदबा

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

भाटपाररानी। सेंट जेवियर स्कूल बरईपार भाटपाररानी में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद जैव स्पोर्टिका प्रतियोगिता का बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविवार को समापन हो गया। विद्यालय के निदेशक रितेश चंद्रा व प्रबंधक वीरेंद्र जायसवाल ने कार्यक्रम का समापन किया। प्रतियोगिता में आंतरिक स्कूल सेंट जेवियर्स भाटपाररानी, रुद्रपुर गौरी बाजार एवं तमकुहीराज के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बालक कनिष्क वर्ग में 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में अमरूल अंसारी, विक्रांत, दुर्गेश, अमलेश तथा कनिष्ठ बालक वर्ग में नूर मोहम्मद, उज्जवल प्रताप, पुष्पक, कपिल तथा बालिका वर्ग में सिमरन, ईसिका, आयुषी, वैष्णवी, अंजलि ,खुशी, वर्षा ने बाजी मारी। 400 मीटर रिले दौड़ में लड़कों और लड़कियों में भाटपाररानी की टीम विजेता रही। लंबी कूद में भाटपाररानी व रुद्रपुर के प्रतिभागी विजेता रहे। डिस्कस थ्रू में भाटपाररानी के खिलाड़ी ने बाजी मारी। सेंट जेवियर स्कूल भाटपाररानी के निदेशक, प्रबंधक एवं प्रशासिका सीना चंद्रा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश मिश्रा सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *