राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “विभागीय प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “विभागीय प्रतियोगिता” का हुआ आयोजन

 

 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में विभागीय परिषद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान विभाग की प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिताओ का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ0 वैशाली शुक्ला एवं जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ0 तुहार मुखर्जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ0 महीप कुमार तथा जंतु विज्ञान की विभागध्यक्ष श्रीमती अंजली मिश्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता को रखा गया। वनस्पति विज्ञान प्रतियोगिता के लिए निबंध एवं पोस्टर का विषय “ग्लोबल वार्मिंग एंड इट्स इफेक्ट ऑन बायोडायवर्सिटी” विषय रखा गया तथा जंतु विज्ञान के लिए “क्लाइमेट चेंज एंड राइज ऑफ़ इनफेक्शियस डिजीज” विषय को रखा गया। निबंध दो चरण में पूर्ण किए गए। प्रथम चरण में वनस्पति विज्ञान की निबंध प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम स्थान पर तराना परवीन बीएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर शाहीन फातिमा बीएससी तृतीय सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर दिवा प्रथम सेमेस्टर रही।द्वितीय चरण में जंतु विज्ञान के निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शादाब अंसारी एमएससी प्रथम सेमेस्टर रही। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से आलोक सिंह एवं अनमोल सेठ बीएससी पंचम सेमेस्टर रहे तथा तृतीय स्थान पर साक्षी कर्ण बीएससी पंचम सेमेस्टर रही। पोस्टर प्रतियोगिताओं में संयुक्त रूप से वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान के लिये प्रथम स्थान पर आस्था जायसवाल बीएससी पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर कलश कुमारी एवं आफरीन बीएससी पंचम सेमेस्टर संयुक्त रूप से रही एवं तृतीय स्थान पर आफरी अब्बास पंचम सेमेस्टर रही। इस मौके पर अन्य प्राध्यापकों, कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में विज्ञान के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *