सफल समाचार
विश्वजीत राय कुशीनगर
*दिनांक-14.12.2023 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-*
*थाना खड्डा पुलिस द्वारा एक अदद लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल 240 अदद अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 09 लाख रुपये) के साथ एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार-*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब की निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 13.12.2023 को थाना खड्डा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सालिकपुर चौकी के पास से एक अदद सुजुकी बलेनो कार वाहन नं0 RJ31CC3370 से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल 240 अदद ट्रिपल वन रम मेड इन चण्डीगढ़ प्रत्येक 750ML (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 09 लाख रुपये) बरामद कर मौके से अभियुक्त लखवेन्द्र सिंह पुत्र गुरूचण सिंह साकिन गुरूसर सैनेवाला थाना सत्संग मण्डी जनपद भटिण्डा पंजाब को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-469/2023 धारा 63/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0-469/2023 धारा 63/72 आबकारी अधि0
*गिरफ्तारअभियुक्त–*
लखवेन्द्र सिंह पुत्र गुरूचण सिंह साकिन गुरूसर सैनेवाला थाना सत्संग मण्डी जनपद भटिण्डा पंजाब
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद सुजुकी बलेनो कार वाहन नं0 RJ31CC3370 (कीमत लगभग 07 लाख 50 हजार)
1. 240 अदद ट्रिपल वन रम मेड इन चण्डीगढ़ प्रत्येक 750ml अग्रेजी शराब (कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार)
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3. का0 शशिकेश गोस्वामी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
4. का0 चन्दन यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
5. का0 सोनू यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
6. का0 अरविन्द गौड़ थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
*थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.12.2023 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 27/2020 धारा 498ए, 326 भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त इरशाद पुत्र यासीन साकिन बसहिया बनबीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 27/2020 धारा 326, 498-A भादवि0 व ¾ डीपी एक्ट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-*
इरशाद पुत्र यासीन साकिन बसहिया बनबीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी सिधुआ थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3. का0 संदीप कुमार मौर्य थाना कोतवाली पडरौना जपनद कुशीनगर
4. का0 उमेश यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
*थाना खड्डा पुलिस द्वारा धोखा-धड़ी के मुकदमें में एक नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/ वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 13.12.2023 को खड्डा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 217/2023 धारा 419/420/467/468/471/504 भा0द0वि0 से संबंधित 01 नफर वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 217/2023 धारा 419/420/467/468/471/504 भा0द0वि0
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1-प्रभंस पुत्र गोमल साकिन कडुअवना आबादकारी थाना खड्डा कुशीनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3-हे0का0 धीरेन्द्र सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
4-का0 सोनू यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
5-का0 चन्दन यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 59 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 16 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-69, व्यक्ति-195
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(03)
4- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-62)
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद कुशीनगर*