सफल समाचार
विश्वजीत राय कुशीनगर
ओटीएस के दूसरे चरण में भारी छूट 15 दिसंबर तक जमा कर उठा सकते है लाभ
_*देवरिया।*_ अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया वी०के० सिंह ने अवगत कराया है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एकमुश्त समाधान योजना 2023 (OTS) के अन्तर्गत 15 दिसंबर 2023 तक दूसरा चरण समाप्त हो रहा है, इसमें भी उपभोक्ताओं के लिये भारी छूट है। आज उपभोक्ताओं ने सभी कैश काउन्टरों एवं कैम्पों में लाईन लगाकर ओटीएस का लाभ लिया। खण्ड के अन्तर्गत कुल 15 कैश काउन्टर संचालित हो रहे है। आज खण्ड के अन्तर्गत लगभग 673 ओटीएस कराया गया तथा लगभग 1.15 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली किया गया। विद्युत चोरी के मामले में उपभोक्ताओं से बात कर, फोन करके अब तक कुल 275 उपभोक्ताओं से लगभग 1.25 करोड़ रुपये जमा कराकर ओटीएस का लाभ दिलाया गया। उपभोक्ता 15 दिसंबर 2023 को दूसरे चरण के OTS का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।