सफल समाचार अजीत सिंह
संयुक्त आयुक्त राज्यकर की अध्यक्षता में होटल, कैटरर्स, रेस्तरॉ व्यापारियों से राजस्व बढाये जाने के सम्बन्ध में हुई बैठक
सहायक आयुक्त (ए) राज्य कर सोनभद्र श्री मनीष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद सोनभद्र में होटल, कैटरर्स, रेस्तरॉ व्यापारियों से राजस्व बढाये जाने के सम्बन्ध में बैठक श्री दिनेश कुमार दूबे, संयुक्त आयुक्त (कार्यपाल) राज्य कर मीरजापुर सम्भाग मीरजापुर की अध्यक्षता में आज दिनांक 15.12.2023 को होटल सवेरा रावर्ट्सगंज सोनभद्र में आयोजित की गयी। उक्त आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री दूबे द्वारा बैठक में उपस्थित सम्बन्धित व्यापारियों को राजस्व बढाये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।बैठक में उपायुक्त श्री ईश्वर चन्द्रशर्मा श्री दुर्गा प्रसाद सिंह, श्री रितेश मिश्रा, सहायक आयुक्त श्रीमती शुभा सिंह, श्रीमती प्रगति दीक्षितराज्य कर अधिकारी श्री अनिकेत त्रिपाठी, श्री तारा चन्द्र उपाध्याय, सिद्धिनाथ तिवारी, बिहारी लालतथा सम्बन्धित व्यापारीगण एवं अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।