आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

आज कलेक्ट्रट सभागार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र ने अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की, बैठक के दौरान उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग का वल्नरेबिलिटी और क्रिटिकल का काॅन्सेप्ट है जितने सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट अधिकारी जिस क्षेत्र के लिए नामित किए गये है उन्हें उसी क्षेत्र में चुनाव कराना है इसके लिए तैयारिया शुरू कर दें ताकि चुनाव के दौरान भविष्य में कोई दिक्कत न हो सभी लोगों की तैयारी अच्छी हो इस लिए आज ट्रेनिंग के माध्यम से जानकारी दी जा रही है एस0एच0ओ0 और सर्किल आॅफिसर आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और चुनाव में होने वाली समस्याओं को चिन्हित करें बहुत ही क्वालिटी वर्क पर कार्य करना है इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान ऐसे लोगों को चिन्हित करना है जिसे अपने मत डालने में किसी प्रकार की समस्या होती हो और किसी के द्वारा प्रभावित किये जाते हो ऐसे व्यक्ति, घर , परिवार समूह के प्रकार का विवरण और उन्हें किनसे डर है उनका पूरा विवरण लेना होगा, उन्होनें कहा कि सभी लोगों के नम्बर होना चाहिए ताकि ऐसे घटनाक्रम से संबधित सूचना को निरंतर ट्रैस किया जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कहा कि अगामी चुनाव की तैयारी की जा रही है इसमें सभी को गहनता के साथ कार्य करना होगा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने स्तर से माइक्रो मीटिंग करनी होगी सभी को अपने क्षेत्र की जानकारी होना चाहिए कहा कि अभी तैयारी कर लेगें उतनी ही शांति से वोटिंग हो सकेगी, लोगो को जागरूक किए जाने के लिए भी कहा गया। इस बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल कुमार यादव, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, जिला निर्वाचन कार्यालय के बाबू श्री सुनिल सिंह, श्री राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण अधिकारी उपस्थित रहें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *