पटहेरवा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की एक अदद चार पहिया वाहन, 10.248 किग्रा0 अवैध गांजा अन्य सामान (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कुशीनगर

सफल समाचार

विश्वजीत राय कुशीनगर

 पटहेरवा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की एक अदद चार पहिया वाहन, 10.248 किग्रा0 अवैध गांजा अन्य सामान (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में मादक/द्रव्य पदार्थो की तस्करी व वाहन चोरी की हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.12.2023 को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा काजीपुर कट चौराहा NH-28 के पास से 02 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर क्रमशः 01. खलीलूर रहमान खान पुत्र अबू बकर सिद्धिकी खान निवासी कोकिला मौलबी पाडा थाना अभयपुरी जनपद बोगई गांव आसाम 02. रामप्रताप सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी विश्राम पुर थाना लालूम जनपद लखीमा आसाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद चोरी की स्कार्पियो फर्जी नम्बर प्लेट लगा व डिग्गी से एक अदद चोरी का उपकरण RCM BS-6 माडल की गाडियो को खोलने वाला, एक अदद OBD TOOL , एक अदद लाक, 03 अदद फर्जी आरसी व एक अदद फर्जी आधार कार्ड व फर्जी डीएल व एक बोरे मे करीब 10 किलो 248 ग्राम अवैध गाजा बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 324/2023 धारा 41,411,414,467,468,471,473 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध का तरीका-*
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले हम लोग गाडियो को चुराकर उसका फर्जी नम्बर प्लेट तैयार कर तथा चेचिस नं0 बदलकर उन्ही गाडियो से बिहार से गांजा लेकर आते है और जहा कोई पार्टी मिल जाती है उसे गांजा बेच देते है तथा चोरी की गाड़ियो का अच्छा दाम मिलने पर फर्जी आऱसी तैयार कर अन्य राज्यो मे गाड़ियो को बेच देते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-खलीलूर रहमान खान पुत्र अबू बकर सिद्धिकी खान निवासी कोकिला मौलबी पाडा थाना अभयपुरी जनपद बोगई गांव आसाम ।
2-रामप्रताप सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी विश्राम पुर थाना लालूम जनपद लखीमा आसाम

*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 324/2023 धारा 41/411,414,467,468,471,473 भादवि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पटहेरवा कुशीनगर ।
2-मु0अ0सं0 178/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर ।
3-मु0अ0सं0 870/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर ।

*बरामदगी का विवरण-* (बरामद गांजा व वाहन, उपकरण समस्त कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये)
1- एक अदद स्कोर्पियो सफेद रंग
2- एक अदद चोरी का उपकरण RCM BS-6 माडल की गाडियो को खोलने वाला
3- एक अदद OBD TOO
4-एक अदद लाक
5- 03 अदद फर्जी आरसी
6-एक अदद फर्जी आधार कार्ड
7-एक एदद फर्जी डीएल
8- 10 किलो 248 ग्राम अवैध गॉजा।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
2. व0उ0नि0 श्री हरेराम सिंह यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 आकाश सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
4. हे0का0 बृजेश यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
5. का0 विनोद यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
6. का0 अर्जुन खऱवार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
7. का0 अभिलाष यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद कुशीनगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *