तेजाब फेंकने के मामले का अल्पीकरण, आईजीआरएस पर शिकायत

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

तमकुहीराज। जमीन के विवाद में तेजाब फेंकने के मामले के अल्पीकरण का आरोप लगाते हुए दिव्यांग युवक ने आईजीआरएस पर शिकायत की है। तरयासुजान थाना क्षेत्र के दिव्यांग युवक ने कहा है कि जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने तेजाब से हमला किया था। आरोप है कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन मुकदमे में अल्पीकरण कर दिया। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और जान-माल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एडीजी जोन एवं आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की है।

अहिरौलीदान गांव के निवासी अंटू सिंह पुत्र भोला सिंह ने शिकायत दर्ज की है कि 14 नवंबर की रात अपने घर के बरामदे में सोए थे। देर रात पट्टीदारी के चार लोग युवक के दरवाजे पहुंचे और उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया। युवक झुलस गया। पीड़ित के चिल्लाने पर घर के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी भाग गए थे।

उपचार के बाद पीड़ित ने तरयासुजान थाने की तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संतोष सिंह, बृजकिशोर सिंह, कृष्णा अवतार सिंह और राहुल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पीड़ित युवक का आरोप है कि आरोपियों को दो दिन थाने में रखने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस ने जांच के दौरान मामले का अल्पीकरण भी कर दिया। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित युवक ने बताया कि तीन साल पहले भी भूमि विवाद में घर में घुसकर उस पर कुदाल से हमला किया गया था। आरोपियों के प्रभाव में समझौता हो गया था। पीड़ित ने एडीजी जोन और आईजीआरएस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले में अल्पीकरण नहीं हुआ है। घटना के समय मौजूद साक्ष्य को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही विधिक राय लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *